एशियन लीजेंड्स लीग सीजन-2 की घोषणा
News Cutting

एशियन लीजेंड्स लीग सीजन-2 की घोषणा

kmegt

News Cutting
एशियन लीजेंड्स लीग सीजन-2 की घोषणा

जेएनएन, नई दिल्ली: पहले सीजन की सफलता के बाद वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) ने एशियन लीजेंड्स लीग के सीजन-2 की आधिकारिक घोषणा की है। अनुभवी कोच मदन लाल को सीजन-2 के लिए टेक्निकल कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया है। इस सीजन में पहले की अपेक्षा ज्यादा बड़ी टीमें और ज्यादा बड़े चेहरे देखने को मिलेंगे। इसमें दो नई टीम गल्फ ग्लैडिएटर्स और पाकिस्तान पैंथर्स को शामिल किया गया है। इसके लिए प्लेयर ड्राफ्ट रजिस्ट्रेशन गुरुवार से शुरू हो गए हैं। पात्रता मानदंड पूरे करने वाले खिलाड़ी स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं और इस प्रतिष्ठित क्रिकेट प्लेटफॉर्म का हिस्सा बन सकते हैं।

लीग कमिश्नर चेतन शर्मा ने कहा कि सीजन-1 तो बस शुरुआत थी, सीजन-2 नई टीमों और नए खिलाड़ियों के साथ एक अलग कलेवर में नजर आएगा। हम इसे लेकर उत्साहित हैं।